Parmish Verma par attack kiya ek Ladies ne
पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर गोलियां चलाने वाले कुख्यात अपराधी गैंगस्टर आकाश की निशानदेही पर पुलिस ने चंडीगढ़ के गांव खुड्डा लहौरा से एक महिला को गिरफ्तार किया है. उक्त महिला की पहचान रेणू के रुप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार परमीश वर्मा पर जब हमला किया गया था तो उक्त गैंगस्टरों को रेणू ने ही उकसाया था और उसी ने इस सारे मामले में षडयंत्र रच कर घटना को अंजाम दिलवाया था.पुलिस ने रेणू की मामले में निभाई भूमिका को देखते हुए उसके खिलाफ 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है.
रेणू को आज मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत से पुलिस ने रेणू का तीन का रिमांड हासिल किया है. वहीं, गैंगस्टर आकाश को भी पुलिस ने पिछला रिमांड खत्म होने उपरांत आज अदालत में पेश किया था जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.हमला करने वाला हथियार रोपड़ पुलिस ने किया रिक्वर तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आकाश ने बताया कि जिस पिस्टल से उसने परमीश वर्मा पर गोली चलाई थी, उसी पिस्टल के दम पर ही उसने आनंदपुर साहिब से फॉच्र्यूनर कार लूटी थी. उसने बताया कि इन दोनों वारदातों में एक ही पिस्टल का इस्तेमाल उसने किया था जोकि रोपड़ पुलिस ने उस समय उससे रिक्वर किया था जब सीआईए स्टॉफ के साथ हुए मुकाबले के दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई थी. मोहाली पुलिस आकाश को रोपड़ से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी.पिछले महीने सीआईए ने रोपड़ से किया था गिरफ्तार गाड़ी लूटने के बाद रोपड़ सीआईए टीम उसका पीछा कर रही थी और अगले दिन सुबह वह रोपड एरिया में पकड़ा गयापंजाब गायक परमीश वर्मा गोलीकांड का हिमाचल कनेक्शन, 3 युवक हिरासत में लिए
No comments:
Post a Comment