Vivo v11 pro growth sale in India
Vivo V11 pro
Niche iss phone ka link diya hai
Introduction- विवो, प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता ने भारतीय बाजार में अपनी एक मजबूत छाप छोड़ दी है। मिड-रेंज सेगमेंट में कंपनी ने ऐसे कई फोन पेश किए हैं जिसने यूजर्स को काफी खुश किया है। कंपनी इस सेगमेंट में डोमिनेट करने में सफल रही है। इसके स्मार्टफोन में ज़िप्पी पर्फोमेंस और बेजोड़ कैमरा क्वालिटी की वजह से इस कंपनी के फोन मार्केट में छाएं हुए हैं। विवो कंपनी ने हाल ही में अपना एक फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन Vivo V11 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 25,990 रुपए रखी गई थी। विवो कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन्स की तरह ही विवो वी11 प्रो में एक टॉप नॉच ब्लेंड और क्रांतिकारी तकनीकों के साथ पेश किया है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में बेहतरीन तकनीक होने के बावजूद यूजर्स के सामने कम कीमत में ही पेश किया है।
यहां हम आपको ऐसे 11 कारण बताने जा रहे हैं जिसकी वजह यूजर्स Vivo V11 Pro खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका 4th जेनरेशन वाला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। जो इस फोन में शानदार पर्फोमेंस देता है। इस फोन का नया सेंसर अन्य सेंसर से 50% अधिक सटीक और आसान है। हमने अपने टेस्ट में पाया कि इसकी नई बायोमेट्रिक स्कैनर फोन को अनलॉक करने में काफी कम टाइम लेता है। इसके अलावा पिछले जेनरेशन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से ये वाला स्कैनर कहीं ज्यादा एक्यूरेट है।
इसका फ्यूचरस्टिक बायोमैट्रिक स्कैनर विवो वी11 प्रो को ज्यादा स्टाइलिस भी बनाता है। आप जितनी बार इस फोन को अनलॉक करेंगे उतनी बार आपको महसूस होगा कि इस फोन का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर बाकी फोन से कंप्टीशन में कितना आगे है। आप इस तथ्य से इंकार नहीं कर सकते कि दिखाई देने वाले फिंगरप्रिंट पैड को हटाकर, विवो ने आकर्षक फ्यूचरिस्टिक दिखने और महसूस कराने के साथ एक सुंदर डिजाइन बनाया है। इस नई तकनीक की वजह से Vivo V11 pro एक सस्ता इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन भी बन जाता है।
खूबसूरत डिजाइन और कलर
इस फोन के साथ विवो कंपनी ने एक शानदार डिजाइन पेश किया है। साथ ही इस फोन को खूबसूरत रंगों में पेश करके भी यूजर्स का ध्यान विवो वी11 प्रो की तरफ खींचा है। डिवाइस के किनारे काफी पतले हैं, जिसकी थिकनेस सिर्फ 1.76mm है। पीछे की तरफ 3डी कवर में एक अपरंपरागत फ्यूज़न कलर, शोकेशिंग स्टाइल, क्वालिटी के साथ-साथ एक बढ़िया डिजाइन भी है।
यह फोन दो आर्कषित रंगों में आता है। पहला स्टैर्री नाइट और दूसरा डैजलिंग गोल्ड कलर वेरिएंट में यह फोन मौजूद है। अल्ट्रा इमप्रेसिव डिजाइन के अलावा, इस फोन का कलर वेरिएंट इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है।
No comments:
Post a Comment