Crazy world news ��

गूगल ने अपने सोशल नेटवर्क ‘गूगल प्लस’ को बंद करने की घोषणा की

गूगल ने अपने सोशल नेटवर्क ‘गूगल प्लस’ को बंद करने की घोषणा की, ये रही बड़ी वजह...
                                 Google +

. गूगल ने कहा बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था
. बग की वजहसे 50,000 लोगों के अकाउंट में निजी डाटा में सेंध लगाई गई थी


सैन फ्रांसिस्को: गूगल ने उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को बंद करने की सोमवार को घोषणा की. गूगल ने कहा है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था, जिसकी वजह से 50,000 लोगों के अकाउंट में निजी डाटा में सेंध लगाई गई थी. अमेरिका की दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए ‘गूगल+ ’ का सूर्यास्त हो गया. 

यह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को चुनौती देने में विफल रही थी. गूगल के एक प्रवक्ता ने ‘गूगल+’ को बंद करने की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि गूगल+ को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थी जिसे ग्राहकों के आशा के अनुरूप तैयार किया गया था, लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था.

Share:

No comments:

Post a Comment

Categories

About blog

Hamari website pe world news ;global news;Entertainment news;sport's news; cricket news ; Hollywood Bollywood movies news ; new songs 🎵 release news ;TV serials spicy news;financial news ;stock market news ; singer and stars life news ; educational news ; funny news ; interesting facts ;startup news; technical information news; cars related news ;motivational and inspirational news and books info jaisi news yaha par milti hai. Thank you dhanyawad 😄🙏🙏🙏🙏