Tesla model X visit of India
Car ki video niche di hai
टेस्ला की कारें काफी महंगी होती हैं। हाल ही में भारत आई टेस्ला मॉडेल X 100D की कीमत यूनाइटेड स्टेट्स में $1,35,200 है। भारत में इसके कीमत की बात करें तो इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स ईत्यादि को मिलाकर ये करीब 1.5 करोड़ तक आएगी।
मालूम हो कि अमेरिका में लेफ्ट हैंड ड्राइव की कारें चलती हैं लेकिन भारत में इंपोर्ट किया टेस्ला मॉडेल X 100D राइट हैंड ड्राइव है। ये एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV है, जिसमें थर्ड-रो सीट भी है। साथ ही इस टेस्ला मॉडेल X 100D में फाल्कन विंग डोर्स लगे हैं जो कि स्टाइलिश होने के साथ-साथ साथ सुविधाजनक भी है। टेस्ला मॉडेल X 100D में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है।
टेस्ला इस कार पर चार साल की वारंटी भी देती है। इसके साथ ही टेस्ला कार की बैटरी और पावरट्रेन पर आठ साल की वारंटी दे रही है। कार के अंदर की बात करें तो ये काफी स्पेसियस कार है। इसमें पैसेंजर्स के लिए पर्याप्त स्पेस है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 17-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबीयंट लाइटिंग, इनबिल्ट LTE/Wifi और हीटेड सीट्स लगाए गए हैं। इसके रियर सीट्स को फोल्ड भी किया जा सकता है, जिससे इसे एक बड़ा बूट स्पेस अर्थात 2491 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टेस्ला मॉडल X 100D में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ बहुत से फीचर्स शामिल किये गए हैं।
टेस्ला इस कार पर चार साल की वारंटी भी देती है। इसके साथ ही टेस्ला कार की बैटरी और पावरट्रेन पर आठ साल की वारंटी दे रही है।
Tesla model X ki jhalak iss video mein
Car ki video niche di hai
टेस्ला की कारें काफी महंगी होती हैं। हाल ही में भारत आई टेस्ला मॉडेल X 100D की कीमत यूनाइटेड स्टेट्स में $1,35,200 है। भारत में इसके कीमत की बात करें तो इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स ईत्यादि को मिलाकर ये करीब 1.5 करोड़ तक आएगी।
मालूम हो कि अमेरिका में लेफ्ट हैंड ड्राइव की कारें चलती हैं लेकिन भारत में इंपोर्ट किया टेस्ला मॉडेल X 100D राइट हैंड ड्राइव है। ये एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV है, जिसमें थर्ड-रो सीट भी है। साथ ही इस टेस्ला मॉडेल X 100D में फाल्कन विंग डोर्स लगे हैं जो कि स्टाइलिश होने के साथ-साथ साथ सुविधाजनक भी है। टेस्ला मॉडेल X 100D में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है।
टेस्ला इस कार पर चार साल की वारंटी भी देती है। इसके साथ ही टेस्ला कार की बैटरी और पावरट्रेन पर आठ साल की वारंटी दे रही है। कार के अंदर की बात करें तो ये काफी स्पेसियस कार है। इसमें पैसेंजर्स के लिए पर्याप्त स्पेस है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 17-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबीयंट लाइटिंग, इनबिल्ट LTE/Wifi और हीटेड सीट्स लगाए गए हैं। इसके रियर सीट्स को फोल्ड भी किया जा सकता है, जिससे इसे एक बड़ा बूट स्पेस अर्थात 2491 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टेस्ला मॉडल X 100D में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ बहुत से फीचर्स शामिल किये गए हैं।
टेस्ला इस कार पर चार साल की वारंटी भी देती है। इसके साथ ही टेस्ला कार की बैटरी और पावरट्रेन पर आठ साल की वारंटी दे रही है।
Tesla model X ki jhalak iss video mein
Dekhe features click the link
Beautifull car
ReplyDelete