Crazy world news ��

Vivo ke iss phone ko school and college student ne kharida sabse jaada

Crazy world news 
Vivo Y81 Low budget and high performance


Introduction

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में Vivo Y81 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट भी सामने आई थी जिसमें इस बात का दावा किया था कि कंपनी ने वीवो वाई81 का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। Vivo Y81 का 4 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च किया गया है, गौरतलब है कि इससे पहले मार्केट में 3 जीबी रैम वेरिएंट ही उपलब्ध था। नए वेरिएंट के साथ कंपनी ने फेस्टिव सीजन ऑफर्स से भी पर्दा उठा दिया है। दोनों ही वेरिएंट पर शानदार डील्स मिलेंगी। इसके अलवा Vivo Y81, Vivo Y71i, Vivo Y83 Pro पर कैशबैक ऑफर और बिना ब्याज वाली ईएमआई पर खरीदने का मौका मिलेगा।

Vivo Y81 की भारत में कीमत

भारत में वीवो वाई81 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है। लॉन्च के वक्त 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये थी लेकिन बाद में कीमत में कटौती के बाद यह हैंडसेट 11,990 रुपये में बेचा जा रहा था। नया वेरिएंट Vivo.com, Paytm Mall और ऑफलाइन स्टोर पर मिलेगा।

Vivo Y81 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Vivo Y81 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। इसमें 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी मौज़ूद है। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए आईएमजी जीई8320 मौज़ूद है। 3 जीबी/4 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Vivo Y81 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसका भी अपर्चर एफ/2.2 है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 3260 एमएएच की बैटरी। Vivo Y81 के कनेक्टिविटी फीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। वीवो वाई81 का डाइमेंशन 155.06x75.0x7.77 मिलीमीटर है और वज़न 146.5 ग्राम।


वीवो वाई सीरीज ऑफर्स

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह वीवो वाई81, वीवो वाई71आई और वीवो वाई83 प्रो पर कई ऑफर्स मिलेंगे। एचडीएफसी बैंक के कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। Paytm पर 1,000 रुपये का कैशबैक कूपन मिलेगा। Reliance Jio की तरफ से 1,950 रुपये के वाउचर और 2,100 रुपये के Myntra, पेटीएम और Swiggy पार्ट्नर कूपन दिए जाएंगे। वीवो वाई सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Benefit faayede
एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर मिलेगा 5 प्रतिशत कैशबैक

Specifications 


 
What's  app beautiful show


Full information ke liye click here

https://bit.ly/2O9MprWI
Share:

No comments:

Post a Comment

Categories

About blog

Hamari website pe world news ;global news;Entertainment news;sport's news; cricket news ; Hollywood Bollywood movies news ; new songs 🎵 release news ;TV serials spicy news;financial news ;stock market news ; singer and stars life news ; educational news ; funny news ; interesting facts ;startup news; technical information news; cars related news ;motivational and inspirational news and books info jaisi news yaha par milti hai. Thank you dhanyawad 😄🙏🙏🙏🙏